Haryana

पलवल में महिलाओं पर हमला, 20 के खिलाफ केस दर्ज

पलवल, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के टीकरी ब्राह्मण गांव में पुरानी रंजिश के चलते महिलाओं पर हमला कर लूटपाट करने का मामला सामने आया है। बुधवार को देर शाम हथियारबंद भीड़ ने घर में घुसकर महिलाओं को पीटा और गहने लूट लिए। पीड़िता साजमा की शिकायत पर पुलिस ने 10 नामजद समेत 20 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

साजमा ने बताया कि देर शाम को वह अपने घर पर थी। तभी गांव के इरशाद, आरिफ, अफरीदी, मुस्तकीम, जाहुल, अलताफ, वसीम, सल्लम, इब्राहिम और इजराईल समेत करीब 20 लोग हथियारों के साथ घर में घुस आए। उस समय घर में केवल महिलाएं और लड़कियां मौजूद थी। आरोपियों ने साजमा और उनकी बेटियों सन्ना, सानिया, तब्बों, आशमा और तायरा को बुरी तरह पीटा। इसी दौरान जाहुल ने साजमा के गले से सोने की हसली और तायरा के सोने के कुंडल छीन लिए। इसके बाद आरोपियों ने साजमा की देवरानी आश्मा के घर का दरवाजा कुल्हाड़ी से काटकर उनके साथ भी मारपीट की।

शोर मचाने पर जब गांववाले इकट्ठा होने लगे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीड़िता के अनुसार आरिफ और इरशाद ने धमकी दी कि उनके भतीजे की हत्या का बदला लिया जाएगा और पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा। सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top