हरिद्वार, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । लक्सर क्षेत्र के मोहम्मदपुर कुन्हारी मार्ग पर चार दिन पूर्व हुई सड़क दुर्घटना के मामले में पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बीती 2 अक्टूबर की रात करीब एक बजे ग्राम टीकमपुर निवासी मोहित, पंकज और राहुल रामलीला देखकर मोटर साइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में मोहित का हाथ व पैर फ्रैक्चर, पंकज के सिर में गंभीर चोटें तथा राहुल का पैर टूट गया। तीनों का उपचार फिलहाल जारी है।
इस संबंध में मोहित के पिता सुशील ने सुल्तानपुर चौकी में तहरीर देकर ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। मामले में चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पीडि़त पक्ष की तहरीर के आधार पर आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर दुर्घटना करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और ट्रक को कब्जे में लेकर कोतवाली परिसर में खड़ा कर दिया है, मामले की जांच जारी है।
हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस अब आरोपित की तलाश में जुटी है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
