Uttar Pradesh

आपत्तिजनक टिप्पणी पर लोकगायिका सरोज सरगम के खिलाफ केस

हि.स.

मीरजापुर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) ।लोकगायिका सरोज सरगम का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। वीडियो में बिरहा गाते समय देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए सुना जा रहा है। मड़िहान पुलिस ने गुरुवार देर रात इस मामले में केस दर्ज कर लिया।

जानकारी के अनुसार पटेहरा चौकी क्षेत्र के खचहा गांव निवासी बिरहा गायिका सरोज सरगम का यह वीडियो करीब छह माह पुराना बताया जा रहा है। वीडियो पहले यूट्यूब पर अपलोड था, लेकिन गुरुवार देर रात इसे किसी ने एक्स (ट्विटर) पर वायरल कर दिया। इसके बाद पूरे जिले में चर्चा फैल गई।

मामले की शिकायत पटेहरा चौकी प्रभारी संतोष कुमार राय ने मड़िहान थाने में दर्ज कराई।

थाना प्रभारी बाल मुकुंद मिश्र ने बताया कि वीडियो की जांच कराई जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि इसे यूट्यूब पर कब अपलोड किया गया था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top