CRIME

लखनऊ एयरपोर्ट में यात्री इरफान के बैग से कारतूस बरामद

लखनऊ, 13 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में शनिवार काे अमौसी एयरपोर्ट सुरक्षा कर्मियों ने जांच के दौरान एक यात्री के बैग से कारतूस बरामद किया है। इस मामले में सुरक्षा कर्मियों ने प्रयागराज निवासी आरोपित इरफान अहमद को पकड़ा है।

आरोपित दमन जाने वाली फ्लाइट से यात्रा करने वाला था, जहां बैगेज स्क्रीनिंग के दौरान संदिग्ध वस्तु की जांच में उसके बैग से कारतूस मिलने पर उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

सरोजनी नगर थाना प्रभारी राजदेव प्रजापति ने बताया कि एक यात्री युवक के बैग से 8 एमएम कैफ 315 बोर का कारतूस बरामद किया गया है। यात्री इस सम्बंध में कोई वैध लाइसेंस या दस्तावेज नहीं दिखा सका। सुरक्षा एजेंसी ने यात्री को तुरंत हिरासत में ले लिया। आगे की कार्यवाही के लिए सरोजनी नगर थाना लाया गया है। यात्री से फिलहाल इस बात की जांच की जा रही कारतूस उस तक कैसे पहुंचा और इसका उद्देश्य क्या है।

—————

(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top