CRIME

लखनऊ के आलमबाग मैट्रो स्टेशन पर युवक के बैग में मिला कारतूस

सांकेतिक फाेटाे

लखनऊ, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आलमबाग मैट्रो स्टेशन पर रुटीन चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से जांच दल को कारतूस मिला है। इसके बाद आलमबाग पुलिस ने युवक से कारतूस के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है।

मैट्रो की सुरक्षा टीम में तैनात अभिषेक कुमार ने मंगलवार काे बताया कि सोमवार शाम को एक युवक के बैग को जांच के लिए एक्सरे स्कैनिंग मशीन में डाला, तो बैग में जिंदा कारतूस दिखा। कारतूस दिखते ही सुरक्षा टीम ने बैग और युवक को पकड़कर स्टेशन पर बने कंट्रोल रूम ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। उसने अपना नाम जौनपुर जिले के रहने वाला मो. मुसैफी अजीज बताया। कारतूस पर डब्ल्यूसी 043 अंकित था। मैट्रो स्टेशन प्रबंधन की ओर से युवक के खिलाफ आलमबाग पुलिस काे तहरीर दी गई।

आलमबाग थानेदार सुभाष चन्द्र ने बताया कि युवक से बरामद कारतूस के पीछे का मकसद क्या है, इसका पता लगाया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top