Sports

यूएस ओपन में कार्लोस अल्कराज ने रीली ओपेल्का को हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई

कार्लोस अल्कराज

न्यूयॉर्क, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्पेनिश स्टार कार्लोस अल्कराज ने यूएस ओपन 2025 की शुरुआत दमदार अंदाज में की। सोमवार को खेले गए पहले दौर के मुकाबले में उन्होंने अमेरिकी खिलाड़ी रीली ओपेल्का को सीधे सेटों में 6-4, 7-5, 6-4 से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया।

22 वर्षीय अल्कराज नई बज़ कट हेयरस्टाइल के साथ कोर्ट पर उतरे। मैच के बाद उन्होंने मज़ाकिया अंदाज में कहा, “मुझे लोगों से पूछना होगा कि उन्हें नया हेयरकट पसंद आया या नहीं।” मुकाबले में ओपेल्का की मजबूत सर्विस ने अल्कराज को शुरुआती दिक्कत दी, लेकिन उन्होंने बेहतरीन रिटर्न और सटीक सर्विस से दबदबा बनाए रखा। पहले सेट में ब्रेक लेकर बढ़त बनाई, दूसरे सेट में डबल फॉल्ट के बावजूद वापसी की और तीसरे सेट में ओपेल्का की सर्विस तोड़कर जीत सुनिश्चित की।

अल्कराज ने कहा, “ओपेल्का के खिलाफ खेलना आसान नहीं था। उनकी सर्विस और खेल का अंदाज बहुत मुश्किल बना देता है। ऐसे खिलाड़ी के खिलाफ धैर्य और फोकस रखना ही सबसे बड़ी चुनौती होती है।”

अब अल्कराज का सामना दूसरे दौर में इटली के मैटिया बेलुची से होगा, जिन्हें पहले दौर में चीन के शांग जुन्चेंग के रिटायर होने के कारण वॉकओवर मिला।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top