राजौरी, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजौरी-पुंछ जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-144ए) पर धूधाधारी आश्रम के नजदीक आज एक बड़ा भूस्खलन हुआ जिसके चलते राजमार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। मलबा हटाने का कार्य प्रशासन की ओर से युद्ध स्तर पर जारी है।
इस दौरान थाना प्रभारी राजौरी अबिद बुखारी तथा ट्रैफिक पुलिस मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। फिलहाल यातायात को पूरी तरह से स्थगित कर दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
