Jharkhand

गुरु नानक स्कूल में लगा कैरियर फेयर

कैरियर फेयर में शामिल लोग

रामगढ़, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में मंगलवार को स्काई हाई एजुकेशनल सर्विसेज के तत्वावधान में कैरियर फेयर का आयोजन किया गया। फेयर का संचालन निदेशक प्रकाश चंद्र और सुप्रिया दुबे ने किया। इस कार्यक्रम में कई देश भर के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में एडमास यूनिवर्सिटी, सिल्वर ओक यूनिवर्सिटी, सेंट्यूरियन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, जैन (डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी), अमेटी यूनिवर्सिटी, कलिंगा यूनिवर्सिटी, गीता यूनिवर्सिटी, आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी सहित अन्‍य शामिल थे। कैरियर फेयर के दौरान विद्यार्थियों को कैरियर परामर्श, मार्गदर्शन सत्र और विभिन्न शैक्षणिक क्षेत्रों की जानकारी प्राप्त हुई। जिससे उन्हें अपने भविष्य के लिए सही निर्णय लेने में सहायता मिली।

मौके पर विद्यालय के प्राचार्य हरजाप सिंह ने इस पहल की सराहना की और स्काई हाई एजुकेशनल सर्विसेज का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए इतना सार्थक आयोजन किया। कक्षा 12 (विज्ञान, वाणिज्य और मानविकी संकाय) के विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लेकर उच्च शिक्षा के अवसरों की गहन समझ प्राप्त की। यह आयोजन सभी के लिए अत्यंत यादगार और उपयोगी अनुभव साबित हुआ।

कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के सदस्य सरदार परमदीप सिंह कालरा, सरदार मनमोहन सिंह लांबा, सरदार हरपाल सिंह अरोड़ा, सरदार सुरिंदर पाल सिंह चंडोक, सरदार कुलजीत सिंह कालरा, सरदार वरिंदर सिंह चंडोक, सरदार गुरप्रीत सिंह जौली सहित अन्‍य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश