Uttar Pradesh

ठा. एच एन डिग्री कॉलेज में हुआ कैरियर डेवलेपमेंट प्रोग्राम

अतिथिगण

-दोनों संस्थाओं में एमओयू की बनी सहमति

प्रयागराज, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । ठा. हर नारायण सिंह डिग्री कॉलेज में बुधवार को प्लेसमेंट सेल एवं एनएसएस इकाई के सह-संयोजन से सेवी फाउंडेशन द्वारा करियर डेवलेपमेंट प्रोग्राम हुआ। जिससे यूजी-पीजी के पासआउट एवं अंतिम वर्ष के लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

मुख्य अतिथि ग्लोबल एजुकेशन के सीनियर मैनेजर शहजादे आलम ने विश्व के उच्च रैकिंग वाली शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश प्रक्रिया, प्लेसमेंट एवं वीजा व्यवस्था आदि के बारे में सविस्तार बताया। सेवी फांउडेशन के निदेशक डाॅ. सुधीर श्रीवास्तव ने विदेशी शिक्षा में प्रवेश की जटिलताओं को स्टेप बाइ स्टेप समझाया। वहीं वाइस प्रेसिडेन्टं अमित पाण्डेय ने उच्च शिक्षा में बैंकों के फाइनेंस सपोर्ट में सेवी फांउडेशन द्वारा छात्र-छात्राओं को सहयोग देने का कमिटमेंट किया। प्राचार्य डॉ. अजय गोविन्द राव ने सेवी फाउंडेशन एवं ग्लोबल एजुकेशन का मंच छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध कराने के लिए प्रबन्धन का आभार व्यक्त किया।

इन दोनों संस्थाओं का कॉलेज से एमओयू करने पर सहमति भी बनी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबन्धक देवेन्द्र सिंह चन्देल ने किया। इस अवसर पर उपनिदेशक विनय प्रताप सिंह, अध्यक्ष गोविन्द बिहारी मिश्रा, प्लेसमेंट सेल आफिसर सुम्बुल सिद्दीकी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मीरान हुसैन, सहायक आचार्य डाॅ. समर फातिमा, नितिश वर्मा, सृष्टि केशरी एवं महाविद्यालय के सभी सहायक आचार्यगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शुभम पाण्डेय एवं सुन्दरम शर्मा ने किया।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top