Haryana

सोनीपत: कीचड़ में फंसी कार तो खुला हत्या का राज,शव बरामद

सोनीपत, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत के खरखौदा क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा

उस समय हुआ, जब एक बाबा वेशधारी व्यक्ति की कार कीचड़ में फंस गई और शव का पर्दाफाश

हो गया। घटना 8 नंबर ड्रेन के पास की है, जहां किसान की मदद से हत्या का यह मामला सामने

आया।

आनंदपुर झरोठ के किसान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि

वह 6 एकड़ खेत में काम कर रहा था। शनिवार की एक सफेद कार में बाबा जैसा व्यक्ति पहुंचा

और बताया कि उसकी गाड़ी ड्रेन किनारे कच्चे रास्ते में फंस गई है। किसान जब उसे धक्का

देने पहुंचा तो उसका पैर कीचड़ में किसी ठोस वस्तु से टकराया, जो बाद में एक शव निकला।

पूछताछ में बाबा ने खुद को खरखौदा निवासी सतनारायण बताया।

शव की पहचान नासिरपुर चौलका निवासी रविंद्र के रूप में हुई। किसान

ने तुरंत 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचित किया, लेकिन तब तक बाबा वहां से फरार हो

चुका था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला हत्या का

प्रतीत होता है। आशंका है कि आरोपी शव को ठिकाने लगाने आया था, लेकिन कार फंसने से

भांडा फूट गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

है। विशेष जांच टीम आरोपी की तलाश में जुटी है और कुछ अहम सुराग भी हाथ लगे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top