Haryana

दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर कार-ट्रैक्टर की टक्कर, महिला और दो बच्चे जख्मी

फरीदाबाद में कार की टक्कर के बाद टूटा ट्रैक्टर।

फरीदाबाद, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह तेज रफ्तार एक्सयूवी कार ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंट गया। हादसे में दो बच्चे, एक महिला और ट्रैक्टर चालक घायल हो गए। यह हादसा सेक्टर-9 फ्लाईओवर के पास हुआ। पुलिसकर्मी प्रवीन ने बताया कि सुबह साढ़े दस बजे एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। मौके पर देखा गया कि एक्सयूवी कार बाईं तरफ से ट्रैक्टर में पीछे से घुसी थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर सेफ्टी वॉल से टकराकर दो हिस्सों में बंट गया। हादसे के समय ट्रैक्टर पर मजदूरी के लिए जा रहे लोग बैठे हुए थे, जिनमें दो बच्चे, एक महिला और चालक शामिल थे। घटना के तुरंत बाद राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, दिल्ली नंबर एक्सयूवी कार का बायां हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। टक्कर के समय गाड़ी के एयरबैग खुलने से चालक सुरक्षित बच गया और उसे कोई चोट नहीं आई। हादसे की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को भी दी गई। एनएचआईए कर्मचारियों को बुलाकर क्रेन की मदद से ट्रैक्टर और एक्सयूवी को हाईवे से हटाया गया ताकि यातायात सामान्य हो सके। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि दुर्घटना की असली वजह क्या रही और इसमें किसकी गलती थी।

—–

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top