

पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह और क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
मुरादाबाद, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मुरादाबाद के थाना मझोला पुलिस द्वारा कार चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपितों को शनिवार को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपितों के पास से एक क्रेटा एक हुंडई फॉर्च्यूनर हुंडई, एक औरा, दो महिंद्रा स्कॉर्पियो, एक हुंडई आई 20 समेत सात गाड़ी और छह फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों में दो हरियाणा के और एक राजस्थान का रहने वाला है। इनके गिरोह में शामिल मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र निवासी दो आरोपित अभी फरार है।
पुलिस लाइन सभागार में शनिवार को पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह और सिविल लाइन सर्किल के क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते बताया कि आज थाना मझोला पुलिस टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान चौपहिया वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य हरियाणा के जनपद पलवल के थाना सदर स्थित ओमेक्स सिटी निवासी राजकुमार उर्फ राजू पुत्र ओमप्रकाश, पलवल के ही थाना सदर स्थित गांव चिरावदा निवासी गगन गौतम पुत्र छोटेलाल और राजस्थान के जनपद जयपुर के थाना मुरलीपुरा के रामेश्वर धाम मुरलीपुरा निवासी यूनुस पुत्र युसूफ को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि यह सभी कार चुराकर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उसको बेच देते हैं। इनके साथ मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र के धीमरी इस्लामनगर निवासी महफूज पुत्र मोहम्मद खान और थाना मझोला क्षेत्र के एकता कॉलोनी निवासी अमन ठाकुर पुत्र जोगेंद्र भी शामिल हैं जो अभी फरार है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
