
फिरोजाबाद, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर थाना नसीरपुर क्षेत्र अन्तर्गत सोमवार को एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार छह लोग घायल हो गए। इलाज के दाैरान मां-बेटे की माैत हाे गई ।
नसीरपुर थाना प्रभारी का कहना है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर थाना नसीरपुर क्षेत्र क्षेत्र के माइल स्टोन 51 पर सोमवार को एक कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार सभी छह लोग घायल हो गए। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। आनन-फानन में सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। उपचार के दौरान मां-बेटे की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सरलेश व शिवम के रूप में हुई है। यह दोनों उन्नाव के रहने वाले है, जबकि घायलों में शोभित, सोना, मोना व रानी है। सभी घायल आपस में रिश्तेदार हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चालक को झपकी आने से संभवतः यह हादसा हुआ। चार अन्य घायलों का इलाज शिकोहाबाद जिला संयुक्त चिकित्सालय में चल रहा है।
————-
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
