सुभाष पार्क के पास गुरूद्वारे के समीप हुई घटना, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू
रोहतक, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । सुभाष पार्क के पास मामूली कहासुनी को लेकर एक डिलवरी बॉय लाठी डंडो से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस के अनुसार गांव भावड जिला सोनीपत निवासी अजय ने बताया कि वह डिस्पोजल की डिलवरी का काम करता है। शाम को वह शीला बाईपास की तरफ किसी काम से जा रहा था तभी रास्ते में कार सवार चार युवकों ने उसे घेर लिया और गाली गलौच करने लगे।
उस वक्त लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत करवा दिया, लेकिन जब वह सुभाष पार्क के पास स्थित गुरूद्वारे के समीप पहुंचा तभी कार सवार चारो युवक वहां आए और उस पर लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया और उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। राहगीरों द्वारा गंभीर हालत मे युवक को उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस संबंध में पीडित युवक की शिकायत पर कार सवार युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
