Uttrakhand

कार सवार युवकों पर हमला, तीन घायल

घायलों को अस्पताल ले जाते हुए

हरिद्वार, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । लक्सर से लौट रहे कार सवार पर बाईक सवार छह युवकों ने हमला कर दिया। इसके साथ ही गोली मारकर घायल करने की भी सूचना है। इसके साथ ही गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गयी। इस हमले में कुल तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल रुड़की लाया गया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

जानकारी के अनुसार गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर चुंगी निवासी नबाब पुत्र महबूब की कार से टकराकर एक युवक की मृत्यु हो गई थी जब वह बीती सात अप्रैल को लक्सर से अपनी कार पर सवार होकर लौट रहा था। उक्त मामले में कार सवार नवाब पर मुकदमा दर्ज हुआ था। अब नबाब को लक्सर कोतवाली में पुलिस ने बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था। वह अपने भाई बहाब और रहीस के साथ लक्सर कोतवाली गया था।

बताया गया है वहां से वापस लौटते समय डोसनी फाटक के समीप बाईक पर सवार छह युवकों ने उन्हें रोक लिया और उनके ऊपर हमला कर दिया। बताया गया कि बाइक सवार युवकों के द्वारा फायरिंग भी की गई। जिसमें गोली नबाब को लगी, साथ ही इस हमले में उनके भाईयों को भी हल्की चोटें आई है। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। पुलिस मामले की जांच लगी है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top