CRIME

निगम के कनिष्ठ अभियंता पर कार सवार बदमाशों ने किया जानलेवा हमला

निगम

जयपुर, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । तेज बारिश के बाद बिगड़े हालातों का जायजा लेने के निकले निगम के कनिष्ठ अभियंता पर कार सवार दो बदमाशों ने लाठी से जानलेवा हमला कर दिया। इससे कनिष्ठ अभियंता जख्मी हो गया। पीडित ने इस सम्बंध में शिप्रापथ थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार नम्बरों के आधार पर वाहन मालिक की तलाश शुरू कर दी है। मामला सामने आने के बाद निगम आयुक्त गौरव सैनी के कार्यालय के बाहर सभी कनिष्ठ अभियंता और एईएन जमा हो गए और उनके मुलाकात कर सुरक्षा की गुहार लगाई।

पुलिस के अनुसार शाहपुरा निवासी शेलेंद्र रोलानिया ग्रेटर निगम के मानसरोवर जोन कार्यालय में कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत है। सोमवार को आई तेज बारिश के बाद वह क्षेत्र का दौरा करने निकला था। शिप्रापथ गोखले तिराहे के पास एक कार सड़क के बीचों-बीच खड़ी थी इससे यातायात अवरुद्ध हो रहा था। इस कनिष्ठ अभियंता ने कार सवार दो युवकों को टोका। इस पर कार चालक नीचे उतरा और पास ही स्थित एक कार शोरूम कम्पनी में अंदर जाकर लाठी लेकर आया और दोनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। मारपीट में उसके कपड़े भी फट गए। उससे शरीर से खून निकल आया और कई जगह जख्म बन गए।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top