Uttar Pradesh

कार सवार ने सड़क किनारे खड़े आठ लाेगाें काे राैंदा, एक की मौत

फाईल फोटो चंदन
मृतक का परिवार शोक मे

सुलतानपुर, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के जयसिंह काेतवाली क्षेत्र में शुक्रवार रात तेज रफ्तार एक कार ने सड़क किनारे खड़े आठ लाेगाें काे टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई और सात अन्य लाेग घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

काेतवाल सत्येंद्र सिंह ने शनिवार को बताया कि हलियापुर-बेलवाई मार्ग पर बीती रात कूरेभार से पीढ़ी की ओर जा रही एक अज्ञात कार ने सड़क किनारे खड़े कई लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में बझना गांव निवासी चंदन शर्मा (25) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बझना निवासी राम नवल, रोहित यादव, रमेश यादव, निंदर, बालमुकुंद, धुंधु निवासी राजू सिंह और गोपाल सिंह गंभीर घायल हाे गए। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसे में जान गवांने वाला चंदन बीमा एजेंट था और उसके माता-पिता दिव्यांग हैं।

काेतवाल ने बताया कि शव काे पाेस्टमार्टम भेज दिया गया है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से फरार कार चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

————–

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त

Most Popular

To Top