Uttar Pradesh

सुलतानपुर: नहर में गिरी कार, एक की मौत एक लापता

घटना स्थल की फोटो

सुलतानपुर, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर के बल्दीराय में एक तेज रफ्तार कार शारदा नहर में गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति नहर में बह गया जिसकी तलाश जारी है। घटना में दो अन्य लोग घायल हुए हैं।

बल्दीराय के दखिनगांव के पास बीती रात एक तेज रफ्तार कार शारदा नहर में अनियंत्रित होकर जा गिरी। उसमे सवार बल्दीराय के दखिनगांव निवासी मित्रसेन यादव (38) पुत्र जानकी सरन यादव की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को बल्दीराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) में रखवाया और घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार, कार की तेज गति और चालक का नियंत्रण खो देना हादसे का कारण हो सकता है।

इस घटना में धमथुवा, अयोध्या निवासी पप्पू यादव पुत्र सुख राम यादव नहर में बह गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। इसके अलावा, धमथुवा, अयोध्या के संतोष यादव पुत्र राजित राम यादव और ब्राहिमपुर, अयोध्या के बिल्लू यादव पुत्र जानकी यादव को चोटें आई हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इस बीच, प्रशासनिक लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने हलियापुर-कूरेभार मार्ग पर जग्गी बाबा की कुटी के सामने जाम लगा दिया। ग्रामीण सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका आरोप है कि घटना के बाद से प्रशासन ने लापता युवक को खोजने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं किए और गोताखोर भी मौके पर नहीं पहुंचे हैं।

एसओ नारद मुनि सिंह ने बुधवार को बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। लापता व्यक्ति की तलाश के लिए गोताखोर लगाए गए हैं।

————–

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त

Most Popular

To Top