
गुरुग्राम के बिलासपुर में खड़ी मिली सोनीपत नंबर की पंच कार
गुरुग्राम, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणवीं सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग करने वाले बदमाश की पंच कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। सोनीपत नंबर की पंच गाड़ी मंगलवार को गुरुग्राम के बिलासपुर में पुलिस को खड़ी मिली है। गौतम नाम के किसी व्यक्ति ने इस कार को किराये पर लिया हुआ है।
पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने कहा कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने पंच कार को भी अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस को घटना स्थल पर एक गोली लगने का निशान मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि राहुल फाजिलपुरिया पर हमले से पहले एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। फुटेज में पंच और हैरियर कार से बदमाश राहुल की कार का पीछा करते हुए दिख रहे हैं। बदमाश राहुल फाजिलपुरिया की थार को भी ओवरटेक करने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि राहुल को हमलावरों के मंसुबों का भान हो गया था और उसने अपनी थार को तेज गति से दौड़ा कर और अपनी जान बचा ली।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राहुल फाजिलपुरिया पर हमला करने वालों को पकड़ने के लिए पुलिस ने दो टीमें गठित की हुई है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।
(Udaipur Kiran)
