
हरिद्वार, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरिद्वार से गंगाजल लेकर जा रहे एक कांवड़िए को गुरुकुल नारसन कस्बे में कार ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची नारसन पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया और दुर्घटना के बाद गुस्से में आए घायल के साथी कांवड़ियों को समझा-बुझाकर शांत किया।
दिल्ली द्वारका के सेक्टर 14 के रहने वाले अजीत वर्मा पुत्र पप्पू हरिद्वार से कावड़ लेकर दिल्ली की तरफ जा रहा था। कस्बे में सहकारी बैंक के पास हाईवे की एक लेन पर मंगलौर की तरफ से आ रही एक कार ने कांवड़िए को पीछे से तेज टक्कर मार दी। दुर्घटना में कांवड़िया गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और घायल कांवड़िए को इलाज के लिए नारसन स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया। हादसे के बाद कुछ कांवड़िए काफी आक्रोशित हो गए। लेकिन पुलिस ने कावड़ियों को समझा-बुझाकर शांत किया। नारसन पुलिस चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने बताया कि हादसे में घायल के सिर पर चोट लगी है। घायल के परिजनों को भी दुर्घटना की सूचना दे दी गई है। कार चालक और कार को चौकी ले आए है। तहरीर मिलने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
