
उमरिया, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक कार बेकाबू होकर पलट गई और सड़क किनारे नाले में जा गिरी। कार में पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामकिशोर शुक्ला की बेटी अनीता पांडे और उनका परिवार सवार था। हादसे के बाद 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, सभी घायल खतरे से बाहर है।
जानकारी के अनुसार हादसा रविवार सुबह उमरिया से ताला मार्ग पर तखतपुर के पास हुआ। पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामकिशोर शुक्ला की बेटी अनीता पांडे, उनके पति विनय पांडे और दो बेटियां सभी लोग कार नंबर एमपी 04 सीई 6379 से जबलपुर से ब्यौहारी जा रहे थे। इस दाैरान अचानक कार अनियंत्रित हाेकर सड़क किनारे नाले में जा गिरी। कार के पलटने से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। लाेगाें ने पुलिस काे सूचना दी। सूचना मिलते ही माैके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, दंपती की हालत अब खतरे से बाहर है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि हादसा ओवरटेक करने की कोशिश में कार के बेकाबू होने से हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
