Uttrakhand

उत्तरकाशी: पेड़ से टकराई कार, चार घायल

गंगोत्री हाईवे पर अनियंत्रित कार दुर्घटना ग्रस्त

उत्तरकाशी, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । गंगोत्री हाईवे पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज डुंडा नोलियासौड के पास शनिवार को एक कार एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सवार चार लोग घायल हो गए।

जिला परिचालन केंद्र उत्तरकाशी से मिली जानकारी के मुताबिक देवीधर की ओर जा रही सेंट्रो कार अनियंत्रित होकर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज डुंडा नोलियासौड के पास सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। कार में सवार व्यक्ति को गाड़ियों के दरवाजा तोड़कर घायल निकालकर 108 के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय डुंडा भेजा गया। जिसमें एक व्यक्ति को सर में गंभीर छोटे होने के कारण राजकीय चिकित्सालय उत्तरकाशी रेफर किया गया, अन्य तीन घायल व्यक्तियों का उपचार राजकीय चिकित्सालय डुंडा में चल रहा है।

घायल: उत्तम पुत्र सुंदरलाल निवासी बोर्न उत्तरकाशी उम्र 19 वर्ष,आशीष भारती पुत्र राकेश भारती निवासी ग्राम ब्याली बड़कोट उम्र 30 वर्ष,गगन पुत्र मोहन निवासी बोन उत्तरकाशी उम्र 28 वर्ष,कैलाश पुत्र लक्ष्मण निवासी जुणगा धरासू उम्र 30 वर्ष ,गंभीर रूप से घायल गगन पुत्र मोहन निवासी बोन उत्तरकाशी उम्र 28 वर्ष को उत्तरकाशी रेफर किया गया है।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top