देर रात हुआ हादसा, युवक की तलाश के लिए ड्रेन में तलाशी अभियान
रोहतक, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । रोहतक के गांव सांघी चिड़ी रोड पर देर रात ड्रेन नंबर आठ में एक कार पलट गई, जिसके बाद कार में सवार चार युवकों को किसी तरह बाहर निकाला गया, लेकिन एक युवक नहीं मिला, जिसकी तलाश में सुबह ग्रामीणों ने ड्रेन में उतरकर उसकी खोजबीन की, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला पाया, बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची और इस बारे में जांच पड़ताल की। बताया जा रहा है कि देर रात पांच युवक कार में सवार होकर रोहतक की तरफ आ रहे थे, जब युवक सांघी चिड़ी रोड पर ड्रेन नंबर 8 के पास पहुंचे तो अचानक चालक संतुलन को बैठा और कार ट्रेन में पलट गई।
घटना पता उस वक्त लगा जब पीछे आ रही है कार सवारों ने गाड़ी को ड्रेन में पलटते हुए देख लिया, उन्होंने अन्य वाहन चालकों को रुकवाया और ड्रेन से चार युवकों को बाहर निकाल लिया, लेकिन एक युवक के बारे में नहीं पता चला। इसी दौरान सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवक के परिजनों को इस बारे में जानकारी दी। शनिवार सुबह भी ग्रामीणों ने काफी दूर तक ड्रेन में युवक की तलाश की लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस ने इस बारे में गोताखोरों को भी जानकारी दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
