Delhi

कार फ्लाईओवर से गिरकर रेलवे ट्रैक पर गिरी

नई दिल्ली, 14 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बाहरी उत्तरी जिले के समायपुर बदली स्थित मुकरबा चौक फ्लाईओवर से रविवार सुबह एक कार रेलिंग तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को ट्रैक से हटवाया।

पुलिस के मुताबिक कार चालक की पहचान प्रताप विहार रेलवे कॉलोनी गाज़ियाबाद निवासी सचिन चौधरी (35) के रूप में हुई है। हादसे में उसे कंधे और चेहरे पर हल्की चोटें आईं, लेकिन कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ। पूछताछ में चालक ने बताया कि वह पीरागढ़ी से गाजियाबाद जा रहा थे, तभी फ्लाईओवर पर संतुलन बिगड़ गया और कार रिंग रोड के किनारे की दीवार से टकराते हुए रेलिंग तोड़कर नीचे ट्रैक पर जा गिरी।

पुलिस अधिकारी के अनुसार इसी दौरान घटनास्थल पर एक नीले रंग की पल्सर बाइक भी लावारिस हालत में मिली। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि बाइक और कार की घटनाएं आपस में जुड़ी नहीं हैं। बाइक मालिक का पता लगाया जा रहा है और जांच की जा रही है कि यह चोरी की है या किसी अन्य वजह से यहां छोड़ी गई। फिलहाल पुलिस दोनों घटनाओं को अलग-अलग मानकर जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top