Uttar Pradesh

लखनऊ ई-रिक्शा को टक्कर मारने वाला कार चालक गिरफ्तार

लखनऊ, 21 सितम्बर(Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैंट थाना क्षेत्र में शनिवार रात को ई—रिक्शा में टक्कर मारकर भागने वाले कार चालक को पुलिस ने रविवार दोपहर में गिरफ्तार कर लिया है। हादसे में दो लोगों की मौत और छह लोग घायल हो गए थे।

डीसीपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि कैंट थाना इलाके में हुए ई-रिक्शा को टक्कर मारकर भागने वाले चालक पीजीआई निवासी अक्षय प्रताप को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कार को भी कब्जे में ले लिया गया है।

उन्होंने बताया कि बनिया चौराहे के पास तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे में ई-रिक्शा पलट गया और उसमें सवार कुर्मिखेड़ा निवासी मोहित कुमार और उमेश साहू की मौत हो गई थी। छह लोग गंभीर रूप से घायल होने पर इलाज के लिए सभी को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। सड़क हादसे में जान गंवाने वाले मोहित की अभी छह माह पहले शादी हुई थी। उसकी पत्नी गर्भवती है। पति की मौत की खबर से वह सदमें में है।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top