Jharkhand

कंटेनर से टकराई कार, चालक की मौत, पांच घायल

घटनास्थल की तस्वीर

सरायकेला, 25 सितंबर( हि.स.)। झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हो गया। दारुदा गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने अपने आगे चल रहे कंटेनर में टक्कर मार दी। इससे कार चालक वाहन के अंदर ही बुरी तरह फंस गया। पुलिस ने गैस कटर से कार को काटकर चालक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे में कार में सवार अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो महिलाएं शामिल हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कंटेनर में धंसी कार करीब 300 मीटर तक घिसटती चली गई। हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया। पुलिस और स्थानीय लोगों के प्रयास से सड़क को कुछ घंटों बाद खाली कराया गया।

पुलिस ने बताया कि मृत चालक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने कंटेनर और क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top