Haryana

सोनीपत: केजीपी पर खड़े कैंटर से टकराई कार, चालक की मौत

सोनीपत, 22 जून (Udaipur Kiran) । सोनीपत जिले के कुंडली थाना क्षेत्र में केजीपी (कुंडली-गाजियाबाद-पलवल)

एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में नोएडा की एक निजी कंपनी के कार चालक की

मृत्यु हो गई। हादसा उस समय हुआ जब चालक पानीपत जा रहा था और अचानक सड़क पर खड़े कैंटर

से उसकी कार टकरा गई।

यह हादसा गांव मनौली के पास हुआ, जहां सड़क के बीच एक आइशर

कैंटर बिना किसी संकेत के खड़ा था। उसी दौरान कार चालक आशीष मिश्रा की गाड़ी सीधी जाकर

उससे टकरा गई। गंभीर चोटों के चलते घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। मृतक की पत्नी

ज्योति ने बताया कि आशीष मिश्रा नोएडा की कन्सेप्ट वीवर्स प्राइवेट लिमिटेड में चालक

थे और 21 जून को कंपनी की गाड़ी से पानीपत जा रहे थे। 112 पर सूचना मिलने के बाद एएसआई

मौके पर पहुंचे और शव को सामान्य अस्पताल सोनीपत भिजवाया गया। दुर्घटनास्थल से दोनों

वाहनों के ई-साक्ष्य जुटाए गए और परिजनों को सूचना दी गई।

ज्योति ने कुंडली थाने में 22 जून को शिकायत दी, जिस पर पुलिस

ने मामला दर्ज किया। शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। मृतक मूल रूप से मध्यप्रदेश के

शिवपुरी जिले के गांव मामोनी कला करेड़ा का निवासी था और वर्तमान में गाजियाबाद में

रह रहा था। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top