CRIME

सड़क पर युवक का शव फेंककर कार चालक फरार

शव की शिनाख्त के लिए पुलिस जांच  में

सुलतानपुर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बरदहिया चौराहे के पास एक अज्ञात कार चालक सड़क पर एक शव फेंककर फरार हो गया। बुधवार शाम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुलतानपुर की ओर से आ रही एक अज्ञात कार पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पुल के नीचे पहुंची। चालक ने शव को सड़क पर घसीटते हुए फेंका और फिर तेज रफ्तार से अंबेडकरनगर की दिशा में भाग निकला।

सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस इसके लिए प्रयास कर रही है। मृतक युवक की उम्र लगभग 30 साल बताई जा रही है। उसने लाल रंग का जैकेट और काले रंग की पैंट पहनी हुई थी। उसके बाएं पैर की जांघ पर चोट के निशान थे, जो नोचे हुए दिख रहे थे।

जयसिंहपुर कोतवाली के कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और उसकी शिनाख्त की जा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अन्य सुरागों की तलाश कर रही है।

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त

Most Popular

To Top