-कार में सवार डॉक्टर का दोस्त बुरी तरह घायल, आईसीयू में भर्ती
गुरुग्राम, 15 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेस-वे पर रविवार की आधी रात को एक कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार एक डॉक्टर की मौत हो गई और उसका दोस्त बुरी तरह से घायल हो गया। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टर को मृत घोषित कर दिया गया। उसके दोस्त को गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती किया गया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने सोमवार को बताया कि रविवार की आधी रात करीब 12 बजे द्वारका एक्सप्रेस-वे पर न्यू पालम विहार के निकट पिलर नंबर-58 के पास हुए सडक़ हादसे की सूचना पुलिस कंट्रोल में मिली। सूचना के बाद बजघेड़ा थाना पुलिस और पीसीआर टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। कार डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो रखी है, जिसमें दो लोग सवार थे। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अस्पताल पहुंची। वहां पता चला कि कार में सवार एक एमबीबीएस डॉक्टर था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। उसकी पहचान दीप नारायण के रूप में हुई। उसका साथी बुरी तरह से घायल था, जिसका आईसीयू में उपचार चल रहा है। डाॅ. दीप नारायण धर्म कॉलोनी के एस-ब्लॉक में परिवार के साथ रहते थे और क्लिनिक चलाते थे।
(Udaipur Kiran)
