Haryana

सोनीपत में रोड रोलर से टकराई कार, एक ही परिवार के चार युवकों की मौत

सोनीपत:  शनिवार रात को अस्पताल में परिवार के सदस्य

सोनीपत, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के सोनीपत

जिले में जम्मू-कटरा एक्सप्रेसवे पर शनिवार देर शाम हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार

के चार युवकों की मौत हो गई। हादसा गोहाना के पास रूखी टोल नाके के निकट हुआ, जब तेज

रफ्तार कार बेकाबू होकर सड़क पर खड़े रोड रोलर से जा टकराई।

टक्कर

इतनी जोरदार थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन ने अस्पताल में इलाज

के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान रोहतक जिले के गांव घिलौड़ निवासी अंकित, लोकेश,

दीपांकर और सोमबीर के रूप में हुई है। चारों युवक आपस में रिश्तेदार थे और अपने परिवारों

के इकलौते सहारे बताए जा रहे हैं।

सूचना

मिलते ही गोहाना भैंसवान चौकी प्रभारी देवेंद्र पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस

ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज किया और क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर

आगे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया गया

है, जबकि वास्तविक कारण जांच रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा।

कांग्रेस

रोहतक शहरी जिला अध्यक्ष कुलदीप केडी ने बताया कि मृतक सोमबीर, रोहतक ग्रामीण कांग्रेस

अध्यक्ष बलवान रंगा का पुत्र था। वे अपने तीन दोस्तों के साथ इंटरलॉक टाइलों के कारोबार

से जुड़ी बैठक के बाद लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि यह परिवार के

साथ-साथ पूरे क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है।

गांव

घिलौड़ कलां के सरपंच अनिल ने बताया कि हादसे के समय सड़क पर रोड रोलर खड़ा था और निर्माण

कार्य चल रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी या ठेकेदार द्वारा किसी

प्रकार का चेतावनी बोर्ड या संकेत नहीं लगाया गया था। इसी लापरवाही के चलते यह दुखद

घटना हुई।

इस हादसे

से पूरे इलाके में शोक की लहर है। गांव में मातम छाया हुआ है और परिजन बदहवास स्थिति

में हैं। पुलिस की जांच जारी है। यह बहुत बड़ा हादसा है। ये इंटरलॉकिंग टाइल के बिजनेस

के संबंध में गए थे। रोड रोलर भी रोड के ऊपर खड़ा किया गया था। इसलिए, हादसा हो गया।

सरपंच ने बताया कि सोमवीर शादीशुदा था और बाकी युवक अविवाहित थे। सोमवीर के 2 बच्चे

भी हैं। ये चारों लड़के एक ही परिवार के थे। सोमवीर गाड़ी चला रहा था।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top