CRIME

डंपर से भिड़ी कार, दो युवकों की मौत

jodhpur

जोधपुर, 19 नवम्बर (Udaipur Kiran) । फलोदी-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग-11 पर मंगलवार शाम खिदरत गांव के पास तेज रफ्तार कार और डंपर की भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। चालक समेत दोनों युवक कार में बुरी तरह फंस गए।

बाप थानाधिकारी रमेश ढाका ने बताया कि बीकानेर से बाप की और आ रही एक कार ने हाईवे पर आगे चल रहे डंपर को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। इसमें कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार युवक कांच तोडक़र बोनट पर जा गिरा। वहीं, चालक कार में फंस गया। कार सवार युवकों की पहचान राजमथाई भणियाणा (पोकरण) निवासी सांग सिंह पुत्र किशनसिंह और भैसड़ा (जैसलमेर) निवासी ज्ञानसिंह पुत्र नाथूसिंह के रूप में हुई। कार ज्ञानसिंह चला रहा था। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। बाप पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया। क्षतिग्रस्त कार से चालक का शव निकालने में पुलिस और ग्रामीणों को एक घंटे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

(Udaipur Kiran) / सतीश