
एयरबैग खुलने से बची अध्यापिकाओं की जान
हिसार, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । हांसी में राष्ट्रीय
राजमार्ग स्थित गीता चौंक पर एक कार और ट्रक की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार के एयरबैग
खुल जाने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई लेकिन ट्रक की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त
हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए।
हादसे के वक्त कार में दो महिला अध्यापिका सवार
थी और दोनों हांसी के शिवलाल कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आ रही थीं।
गनीमत रही
कि हादसे के बाद कार के एयरबैग खुलने से दोनों की जान बच गई। इस दौरान कार सवार अध्यापिका
के गर्दन में मामूली चोट आई है। सूचना मिलने पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों
के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार चालक
हिसार निवासी महिला अध्यापिका सरोज एक अन्य अध्यापिका के साथ बुधवार काे अपनी कार में सवार होकर
हांसी के शिवलाल कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आ रही थी। जैसे ही उनकी कार गीता
चौक पर हांसी की ओर मुड़ रही थी तो दिल्ली से हिसार की ओर जा रहे एक ट्रक ने उनकी कार
को टक्कर मार दी जिससे कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि टक्कर
लगने के बाद कार के एयरबैग खुल गए और कार सवार दोनों अध्यापिकाएं सुरक्षित बच गई। हालांकि
कार सवार अध्यापिका के गर्दन पर मामूली चोट आई है।
ट्रक चालक शिकारपुर निवासी राजेश ने बताया कि
वह अपने ट्रक में यूपी से सामान लेकर हिसार जा रहा था। जैसे ही वह गीता चौक पहुंचा
तो एक अचानक तेज रफ़्तार कार उसके ट्रक के सामने आ गई और ट्रक के साथ टक्कर हो गई।
वहीं स्कूल अध्यापिका की कार को टक्कर मार दिए जाने की सूचना मिलने स्कूल स्टाफ के
काफी सदस्य मौके पर पहुंच गए और उन्होंने ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की
मांग की। जांच अधिकारी एएसआई मुकेश कुमार ने बताया कि प्रथम
दृष्टया मामला लापरवाही का लग रहा है। उन्होंने दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए है।
कार के एयरबैग खुल गए, जिससे कार सवार अध्यापिकाओं को कोई गंभीर चोट नहीं आई।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
