HEADLINES

एनसीआर व आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए सीएक्यूएम ने की हरियाणा-पंजाब के साथ बैठक

सीएक्यूएम

नई दिल्ली, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए पंजाब और हरियाणा के मुख्य सचिवों के साथ चंडीगढ़ में दो बैठकें कीं। इन बैठकों में दोनों राज्यों में अंतर-विभागीय समन्वय को मजबूत बनाने के साथ-साथ क्षेत्र में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए प्रमुख क्षेत्रीय उपायों के कार्यान्वयन को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी।

सीएक्यूएम ने एक बयान में बताया कि हरियाणा के अधिकारियों के साथ बैठक में इस साल धान की पराली जलाने को खत्म करने की तैयारी, ईंट-भट्टों में धान की पराली आधारित बायोमास छर्रों का उपयोग और थर्मल पावर प्लांटों द्वारा निर्धारित उत्सर्जन मानदंडों के अनुपालन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर विस्तृत समीक्षा की गई। सीएक्यूएम के अध्यक्ष राजेश वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में आयोग के सदस्य और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

आयोग ने बताया कि राज्यों को कहा गया है कि दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाले परिवहन एवं वाणिज्यिक माल वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लागू करें। इसके साथ सभी डीजल-संचालित ऑटो-रिक्शा को चरणबद्ध तरीके से हटाने और अंतर-शहर बसों को स्वच्छ ऊर्जा में बदलने की प्रगति पर भी विचार-विमर्श किया गया।

समीक्षा बैठकों के अलावा आयोग की टीम ने 04 जुलाई को पंजाब और हरियाणा में धान की पराली के बाहरी उपयोग से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं/प्रतिष्ठानों का दौरा किया। इसमें पेलेटाइजेशन प्लांट, कंप्रेस्ड बायो-गैस प्लांट, बायोगैस प्लांट, 2जी इथेनॉल प्लांट और औद्योगिक बॉयलर शामिल हैं। सीएक्यूएम ने दोनों राज्य सरकारों द्वारा अब तक किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए क्षेत्र में वायु गुणवत्ता में सुधार को दर्शाने वाले दृश्यमान और मापनीय आंकड़े सुनिश्चित करने के लिए विशेषकर सर्दियों के मौसम के मद्देनजर सभी संबंधित हितधारकों की निरंतर कार्रवाई और साझा प्रतिबद्धता का आग्रह किया।

————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top