
लखनऊ, 9 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के दीक्षा समारोह में ग्रुप कैप्टन अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को मानद उपाधि दी गयी। यह उपाधि विश्वविद्यालय की तरफ से उप्र की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उन्हें दी। इस अवसर पर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल के अलावा विश्वविद्यालय के कुलपति, शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि शुभांशु शुक्ला लखनऊ के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई यहीं से की है। एक्सियोम-4 मिशन को पूरा कर अंतरिक्ष से वापस आने के बाद शुभांशु का लखनऊ आगमन पर भव्य स्वागत किया गया था। सरकार से लेकर आम जन ने उनका स्वागत किया था। अब विश्वविद्यालय ने मानद उपाधि देकर उन्हें सम्मानित किया है।————–
(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला
