Uttrakhand

लेक्स इंटरनेशनल स्कूल में कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशाला

कार्यशाला में शामिल अध्यापक।

नैनीताल, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । नैनीताल जनपद के भीमताल स्थित लेक्स इंटरनेशनल स्कूल में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तत्वावधान में गुरुवार को ‘इन्वायरमेंटल एजुकेशन एंड कंजरवेशन ऑफ नेचुरल रिसोर्सेज’ विषय पर कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य व निदेशक एसएस नेगी, रिसोर्स पर्सन अभिषेक मित्तल और मनमोहन जोशी ने किया।

कार्यशाला में नैनीताल, हल्द्वानी, भीमताल, भवाली व घोड़ाखाल क्षेत्र के लगभग 18 शिक्षण संस्थानों से 40 से अधिक अध्यापकों ने भाग लिया। वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण और संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग पर विस्तृत जानकारी साझा की। समापन सत्र में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षकों और प्रधानाचार्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समय-समय पर ऐसी कार्यशालाएं आवश्यक हैं।

इससे अध्यापकों की क्षमता में वृद्धि होती है और विद्यार्थी नये प्रयोगों से परिचित होकर विषयों को रुचिकर ढंग से सीखते हैं। उन्होंने रिसोर्स पर्सन अभिषेक मित्तल और मनमोहन जोशी को सफल संचालन हेतु धन्यवाद दिया।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top