बनिहाल, 28 जून (Udaipur Kiran) । जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन जिले के बनिहाल इलाके में नचिलाना के पास शुक्रवार सुबह पंजीकरण संख्या जेके14जे-7550 वाला एक कैंटर ट्रक सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है।
एसएचओ बनिहाल आशिक बुखारी के अनुसार ट्रक जम्मू से श्रीनगर जा रहा था तभी चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। चालक और कंडक्टर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है।
मृतक चालक की पहचान राजू भट पुत्र देसराज भट निवासी उधमपुर के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस और क्यूआरटी रामसू स्वयंसेवकों ने बचाव अभियान शुरू किया और क्षतिग्रस्त ट्रक से शवों को बरामद किया। उनके शवों को मेडिको-लीगल औपचारिकताओं के लिए उप जिला अस्पताल बनिहाल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
