
पानीपत, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । पानीपत में बुधवार को गांव शहर मालपुर के एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक दो बच्चों का पिता था। जानकारी के अनुसार 38 वर्षीय कर्मवीर बुधवार की सुबह चार बजे उत्तर प्रदेश के बिसोली से आलू लेकर समालखा सब्जी मंडी पहुंचा। यहां एक आढ़ती की दुकान पर कैंटर लगाकर मजदूरों से आलू उतरवाने लगा। आधे आलू उतरने के बाद वह सुबह 5 बजे कैंटर के केबिन में सो गया । सुबह 9 बजे तक नहीं उठने पर पल्लेदार वकील ने उसे जगाने की कोशिश की। काफी आवाज लगने के बाद भी जब कर्मवीर नहीं उठा तो उसे कुछ शक हुआ और गौर से देखने पर वकील की समझ आया कि कर्मवीर की मौत हो चुकी है। उसने तुरंत मंडी वालों को इकट्ठा किया और इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए पानीपत अस्पताल भेज दिया है। कर्मवीर पिछले एक साल से कैंटर खरीदकर सब्जी सप्लाई का काम कर रहे था। फिलहाल मौत का कारण पता नहीं चल पाया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
