
पानीपत, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पानीपत के समालखा में शनिवार सुबह हुए सड़क हादसे में कैंटर चालक की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक कैंटर जीटी रोड के किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गया। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के बरका गांव निवासी 37 वर्षीय हरिशंकर के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, हरिशंकर कैंटर लेकर मथुरा से समालखा आ रहा था। शनिवार की सुबह जब वह समालखा स्थित डायमंड होटल के सामने पहुंचा, तो उसका कैंटर जीटी रोड किनारे खड़े एक कंटेनर के पीछे से टकरा गया। इस टक्कर में हरिशंकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे तुरंत सामान्य अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई सीलू ने कंटेनर ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने कैंटर ड्राइवर के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने कंटेनर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
