
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस नेता उदित राज ने शनिवार को यहां सरकारी आवास के आगे पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि उन्होंने पूरी रात सड़क पर फेंके गए अपने सामान के साथ गुजारी। उन्होंने कहा कि मेरा घर छीना जा सकता है, लेकिन मेरी आवाज नहीं, जब तक देश में जातिगत अन्याय रहेगा, तब तक मैं सड़कों से भी लड़ाई जारी रखूंगा।
इस पत्रकार वार्ता में झारखंड कांग्रेस के प्रभारी के राजू, उदित राज की पत्नी सीमा राज (पूर्व प्रिंसिपल डायरेक्टर जनरल ऑफ इनकम टैक्स), कांग्रेस के एससी विभाग के चेयरमैन राजेंद्र पाल गौतम और राजस्थान की विधायक अनिता जाटव भी मौजूद रहीं।
सभी नेताओं ने एक सुर में कहा कि यह कार्रवाई न सिर्फ बदले की भावना से प्रेरित है, बल्कि यह दलित नेताओं की आवाज को दबाने का प्रयास है। यह घटना दिखाती है कि सत्ता में बैठे लोग विपक्ष के दलित नेताओं से डरते हैं और उनकी आवाज को कुचलने के लिए हर सीमा पार कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव