Uttrakhand

कंडोलिया खेल मैदान बना कीचड़ का मैदान

पौड़ी में इस तरह बदहाल पड़ा है कंडोलिया खेल मैदान

पौड़ी गढ़वाल, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । कंडोलिया खेल मैदान इन दिनों कीचड़ का मैदान बनकर रह गया। इस मैदान में जहां क्रिकेट व फुटबाल के शौकीन ​खिलाड़ी अपने आप को तराशते ​थे, कुछ दिनों से वह यहां पर प्रे​​क्टि्स नहीं कर पा रहे है। दरसअल सात अगस्त को सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने यहां पर टेंट लगाया था, जो कि आपदा के कारण कार्यक्रम रद्द हो गया था, लेकिन इसके बावजूद टेंट मैदान पर लगा रहा।

इससे पूर्व पंचायत चुनाव के लिए भी मैदान एक तरह से बुक था। लिहाजा काफी समय युवा ​खिलाड़ी खेल की प्रे​क्टिस से वंचित है। पौड़ी एकेडमी के सहायक कोच टिंकू ने बताया कि इस मैदान में फुटबाल के ​100 ​खिलाड़ी प्रे​​क्टिस करते थे, लेकिन मैदान बारिश के कारण कीचड़ में त​ब्दील हो गया। यहीं नहीं लावारिस गोवंशों के गोबर से भी यहां के हालत बदतर हो गए है।

वहीं प्रभारी जिला क्रीड़ा अ​धिकारी जयवीर सिंह रावत ने बताया कि मामले में डीएम को अवगत करा दिया गया है। जल्द मैदान में एक सुरक्षा कमी व गेट लगा दिया जाएगा। जिससे मैदान की हालत को सुधारा जा सके।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top