
मंडी, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंडी जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व प्रदेश कांग्रेस महासचिव चंपा ठाकुर की अगुवाई में गांधी भवन से गांधी चौक महात्मा गांधी की प्रतिमा तक तक कैंडल मार्च निकाला। इस कैंडल मार्च में सभी संगठनों के कार्यकताओं ने भाग लिया। इस मौके पर चंपा ठाकुर ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनावों के लिए साफ सुथरी मतदाता सूची अनिवार्य है । वोट चोरी एक व्यक्ति एक वोट के बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांत पर हमला है। चुनाव आयोग से हमारी मांग है कि पारदर्शिता दिखाएं और डिजिटल मतदाता सूची सार्वजनिक करें, ताकि जनता और राजनैतिक दल उसका खुद आडिट कर सकें । कांग्रेस पार्टी की लड़ाई लोकतंत्र की रक्षा की, संविधान और वन पर्सन और एक वोट की है।
इस अवसर पर चम्पा ठाकुर, प्रेम लाल गुडडू, आकाश शर्मा, अनिल सेन, कृष्ण लाल, चमल लाल ठाकुर, योगेश पटियाल, प्रकाश कश्यप, अनित जसवाल ब्रम्हदास चौहान, शिवम कुमार,नामित, शुभम, उपेंद्र शर्मा, हमित जम्बाल, प्रतीक, सजंय शर्मा, कुशाल राघवा, दलीप ठाकुर, मीरा ठाकुर, कै. हल्का राम, परमानंद, गुलाब सिंह, र्स्वण कुमार आदि
उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
