नई दिल्ली, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के खिलाफ छात्र महाआंदोलन के बैनर तले हजारों छात्र और शिक्षक दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का यह प्रदर्शन एसएससी परीक्षा में गड़बड़ियों को लेकर हो रहा है। देश के सभी राज्यों से अभ्यर्थी आएं हैं। अगस्त के पहले सप्ताह में भी जंतर-मंतर पर एसएससी के खिलाफ शिक्षकों ने प्रदर्शन किया था।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, रामलीला मैदान के पास करीब 1500 प्रदर्शनकारी एकत्र हुए। जिनमें से लगभग 100 ने कई अनुरोधों और सूचनाओं के बावजूद अनुमत समय के बाद जाने से इनकार कर दिया। उनमें से 44 को हिरासत में ले लिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
