
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सत्यवीर सिंह ने दी जानकारी
मुरादाबाद, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सत्यवीर सिंह ने शनिवार को बताया कि
वित्तीय वर्ष 2025-26 में उप्र माटीकला टूल-किट्स वितरण योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में माटीकला टूल- किट्स वितरण योजना के अंतर्गत के अन्तर्गत आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। अभ्यर्थी अन्तिम 25 जुलाई तक आवेदन कर हार्डकापी कार्यालय में जमा कर सकते है। आवेदक आनलाइन आवेदन वेबसाइट – upmatikalaboard.in पर कर सकते है।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने आगे बताया कि महाप्रबंधक उप्र माटीकला बोर्ड, लखनऊ द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में माटीकला टूल- किट्स वितरण योजना के अन्तर्गत माटीकला विधा के व्यक्तिगत कारीगरों को निःशुल्क विद्युत चालित चाक (पाटरी व्हील) वितरण हेतु शासन से लक्ष्य प्राप्त हो चुके है।
उन्होंने आगे बताया कि जनपद मुरादाबाद के ऐसे ग्रामीण/शहरी क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार नवयुवक/नवयुवतियां, जिनकी आयु 18 वर्ष से 55 वर्ष के मध्य हो एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परम्परागत कारीगर आनलाइन आवेदन कर सकते है। किन्तु उन्हें भारत सरकार एवं उप्र सरकार से किसी भी योजना में टूल किट्स न मिला हो ऐसे अभ्यर्थी आवेदन के लिए पात्र होगें। उक्त के अतिरिक्त स्वयं सहायता समूह में परम्परागत कारीगर भी पात्र होगें। प्राप्त आवेदन पत्रों का चयन शासन द्वारा गठित चयन समिति द्वारा किया जाएगा।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने आगे बताया कि विस्तृत जानकारी हेतु मोबाइल नं 9580503151 एवं 8191967279 या जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, एमआईजीएएम-6 दीनदयाल नगर, मुरादाबाद से भी सम्पर्क कर सकते हैं।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
