Jharkhand

मंत्री दीपिका पांडेय से मिलकर अभ्यर्थियों ने पात्रता में सुधार करने की रखी मांग

मंत्री से मुलाकात करते तकनीकी अभ्यर्थीगण

रांची, 18 जून (Udaipur Kiran) । झारखंड प्रशिक्षित माध्यमिक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 (जेटीएमएसीसीई 2025) के अंतर्गत कंप्यूटर साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस एवं साइबर सिक्योरिटी जैसे तकनीकी विषयों से जुड़े अभ्यर्थियों ने बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय से मिलकर

पात्रता मापदंडों में सुधार करने को लेकर अपनी मांगें रखीं।

मंत्री पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं की आकांक्षाओं के साथ है। और शिक्षा तथा रोजगार के अवसरों को न्यायोचित व समावेशी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य से हमारी सरकार काम कर रही है।

इससे पहले प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री के समक्ष कंप्यूटर साइंस में बीएड की अनुपलब्धता, बीटेक (सीएस) के लिए पीजीडीसीए की अनिवार्यता तथा नियोजन के लिए अर्हता संबंधी विसंगतियों को सामने रखा।

मंत्री ने बिंदुवार विषयों को गंभीरता से सुनने के बाद विश्वास दिलाया गया कि जो भी संशोधन शैक्षणिक, तकनीकी और न्यायसंगत दृष्टि से उपयुक्त होगा। उसपर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top