Uttrakhand

प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन कर रखी अपनी बात, 27 को होगा मतदान

शुक्रवार को छात्र संघ चुनाव से पूर्व आयोजित आम सभा में उपस्थित प्रत्याशी।

नैनीताल, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर नैनीताल में शनिवार को होने वाले छात्र संघ चुनाव के लिये शुक्रवार को आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें 18 प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए।

इस दौरान अध्यक्ष पद पर करन सती व तनिष्क मेहरा, उपाध्यक्ष छात्रा पद पर प्राची नेगी व तनीषा जोशी, उपाध्यक्ष पद पर दिनेश चंद्र व शशांक भंडारी, सचिव पद पर आयुष आर्य, संयुक्त सचिव पद पर नितांत व जयवर्धन चंद्र, कोषाध्यक्ष पद पर शिवेश कुमार, सांस्कृतिक सचिव पद पर भावेश विश्वकर्मा व सत्य सिंह, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर आशीष, कला संकाय प्रतिनिधि पद पर दीपांशु अधिकारी व करन कुमार, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद पर वेदांत पांडे, विधि संकाय प्रतिनिधि पद पर यसिता और जैव विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद पर अतुल रावत ने अपना पक्ष रखा।

आम सभा का संचालन प्रो. ललित तिवारी, डॉ. दीपिका पंत और डॉ. नंदन मेहरा ने किया। कार्यक्रम में डीन प्रो. रजनीश पांडे, प्रो. चित्रा पांडे, प्रो. जीत राम, प्रो. आरसी जोशी, प्रो. संजय पंत, प्रो. हरीश बिष्ट, प्रो. नीलू, प्रो. सुषमा, प्रो. गीता, डॉ. निधि, डॉ. महेश आर्य, डॉ. रितेश साह, डॉ. मनोज बिष्ट, डॉ. अधिकारी, दीपू बिष्ट, नंदा बी पालीवाल, कुंदन और राजेश सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

शोरगुल में गुम हुए मुद्दे

आम सभा के दौरान प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच चल रही अधिक शोर मचाने व नारेबाजी करने की प्रतिस्पर्धा के बीच प्रत्याशियों के संबोधनों में मुद्दे कम और शेरो-शायरियां अधिक सुनाई दीं। बहरहाल, अध्यक्ष पद के सर्वाधिक प्रतिष्ठा वाले पद की बात करें तो चुनाव अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी तनिष्क बोरा के समर्थन में लगे भगवा झंडों और गैर भगवा प्रत्याशी के रूप में काले झंडे के साथ खड़े करन सती के बीच है। चुनाव प्रचार में भाजपा की ओर से शक्ति प्रदर्शन में भाजपा के युवा नेता भी खुल कर नजर आये तो यही स्थिति काले झंडे के पीछे कांग्रेस पार्टी के नेताओं की रही। अलबत्ता कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई एनएसयूआई यहां स्पष्ट तौर पर चुनाव लड़ने से पीछे हट गयी।

मतदान-मतगणना, परिणाम घोषणा व शपथ ग्रहण शनिवार को

इधर डीएसबी परिसर प्रशासन की ओर से बताया गया कि मतदान छह पदों के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 27 सितंबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। इसके बाद मतगणना होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे और विजेताओं को शपथ दिलाई जाएगी। मतदान के लिए परिसर में 15 बूथ बनाए गए हैं। चुनाव अधिकारी प्रो. अमित जोशी ने बताया कि मतदान के लिए प्रवेश पत्र अनिवार्य होगा।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top