पौड़ी गढ़वाल, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को पहले चरण के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आंवटित किए गए।
सोमवार को सुबह से ही सभी की निगाहे कोर्ट व निर्वाचन आयोग के आदेश पर टिकी हुई थी। दोपहर तक चुनाव चिह्न आंवटन होने की खबर मिलते ही प्रत्याशियों का ब्लाकों व जिला पंचायत सभागार में आना शुरू हो गया था। जिसके बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्नों का आवंटन शुरू किया गया। चुनाव चिह्नों का आवंटन होने के बाद अब प्रचार प्रसार ने भी तेजी पकड़ ली है। जिला पंचायत सदस्य के आरओ डा.वीके यादव ने बताया कि पहले चरण में खिर्सू, पाबौ, थलीसैंण, नैनीडांडा, बीरोंखाल, रिखणीखाल, एकेश्वर और पोखड़ा ब्लाक में चुनाव होने हैं। इन ब्लाकों के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्नों का आवंटन शुरू कर दिया है। मंगलवार को भी चुनाव चिह्नों का आवंटन किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
