Uttar Pradesh

कैंसर अब लाइलाज नहीं, समय पर पहचान है इलाज की कुंजी

नगर पालिका धर्मशाला, गणेशगंज में निःशुल्क मेगा कैंसर कैम्प का आयोजन

– महिलाओं और किशोरियों के लिए लगा मेगा स्वास्थ्य शिविर, निःशुल्क जांच व दवाओं का वितरण

मीरजापुर, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । महिला एवं किशोरी स्वास्थ्य एवं पोषण थीम पर संकल्प हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन के तत्वावधान में रविवार को नगर पालिका धर्मशाला, गणेशगंज में निःशुल्क मेगा कैंसर कैम्प का आयोजन किया गया। यह शिविर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार और जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी के निर्देश पर चल रहे 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान का हिस्सा था। शिविर का आयोजन पाल्क संस्थान के सहयोग से किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन पिनाक कैंसर केयर हॉस्पिटल वाराणसी के प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज सिंह (गोल्ड मेडलिस्ट) ने रिबन काटकर किया। इस दौरान कैंसर से जूझ चुके मरीजों ने अपने अनुभव साझा किए और लोगों को समय रहते जांच कराने की सलाह दी।

मुख्य अतिथि डॉ. पंकज सिंह ने कहा कि कैंसर अब लाइलाज नहीं रहा, समय रहते पहचान होने पर इसका उपचार संभव है। उन्होंने बताया कि उनके अस्पताल में जांच के बाद योग्य मरीजों को निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। हॉस्पिटल की ओर से शिविर में बीपी, शुगर, ईसीजी की निःशुल्क जांच और दवाओं का वितरण किया गया।

महिला सशक्तिकरण हब की जिला मिशन कोऑर्डिनेटर डॉ. मंजू यादव ने उपस्थित लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि कैंसर की समय पर पहचान ही इससे लड़ने का सबसे बड़ा हथियार है।

विशिष्ट अतिथि नगर अध्यक्ष (पूर्वी) डॉली अग्रहरि ने भी अपने विचार साझा किए। वन स्टॉप सेंटर से नीधि जायसवाल और शशिकला देवी ने स्टिकर, पंपलेट और बुकलेट बांटकर विभागीय योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया।

शिविर में भारी संख्या में महिलाएं, किशोरियां, समाजसेवी और आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पाल्क संस्था की अधीक्षका, सहयोगी अमित जायसवाल एडवोकेट सहित हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन के कार्मिक सक्रिय रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top