Chhattisgarh

कोरबा :आयुष्मान योजनांतर्गत जोन कार्यालयों में 12 से 18 सितंबर तक लगाए जाएंगे शिविर

कोरबा नगर निगम

कोरबा, 11 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजना ’’ आयुष्मान वयवंदन योजना ’’ के अंतर्गत नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में निवासरत 70 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे वरिष्ठ नागरिकों जिनके कार्ड नहीं बने हैं, उनका आधार कार्ड में मोबाईल नम्बर लिंक, अपडेशन कार्य के लिए निगम के सभी जोन कार्यालयों में 12 सितम्बर से 18 सितम्बर तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।

कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने आदेश जारी कर शिविर आयोजन के निर्देश निगम के अधिकारियों को दिए हैं। इस हेतु नगर पालिक निगम कोरबा के समस्त वार्डो के लिए दलों का गठन कर दिया गया है तथा दलों में अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुए शेष बचे सभी हितग्राहियों का आधार कार्ड में मोबाईल नम्बर लिंक अपडेशन कराने के निर्देश दिए गए हैं।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top