Haryana

जींद के दर्जनों गांव में जल संरक्षण व बीमारियों से रोकथाम के लिए चलाया अभियान

जलघर पर जांच करते हुए रणधीर मताना।

जींद, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार रणधीर मताना ने कहा कि जल संरक्षण व स्वच्छता अभियान को कारगर करने में विद्यार्थियों का अहम योगदान हैं। मताना बुधवार को खेड़ी सफा के राजकीय माध्यमिक विद्याालय में विद्याार्थियों व आंगनवाडी वर्कर को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने विभाग की संयुक्त टीम खंड समन्वयक कुशल शर्मा व कर्मचारियों के साथ जल घर का निरीक्षण किया और पेयजल के सैंपल चैक किए। दूसरी तरफ बराहखुर्द में खंड समन्वयक दिनेश मलिक, शामलो कलां में सोमलता सैनी व बनियाखेड़ा में सुरेंद्र दुग्गल ने जल संरक्षण व स्वच्छता अभियान चलाया। जिला सलाहकार रणधीर मताना ने कहा कि विद्याार्थियों को स्वच्छता के प्रति गंभीरता दिखानी चाहिए।

खाना खानें से पूर्व हाथ को अच्छी तरह से धोना चाहिए। बरसात के मौसम मेें डायरिया, मलेरिया व डेंगू जैसी बिमारियां मच्छरों केे कारण फैलती हैं। अपने आस-पास गंदे पानी को खड़ा न रहने दें। इस मौके पर कुशल शर्मा ने विद्यार्थियों को जल संरक्षण के बारे में बताया और कहा कि नलों पर टेप लगाना जरूरी है ताकि पानी की बर्बादी को रोका जा सके।

इससे पूर्व टीम ने गांव में घर-घर जाकर पेयजल की आपूर्ति चैक की और पेयजल के सैंपल लिए। इसके बाद टीम ने जलघर पहुंच कर पेयजल आपूर्ति में क्लोरिनेशन की जांच की। दूसरी तरफ बराहखुर्द में खंड समन्वयक दिनेश मलिक, सोमलता सैनी व बनियाखेड़ा में सुरेंद्र दुग्गल ने जल संरक्षण व स्वच्छता अभियान के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें इस अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लेने की बात कही।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top