जम्मू,, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । क्रालगुंड, कुपवाड़ा खनू बाबा क्षेत्र में भांग (कैनबिस) की अवैध खेती को नष्ट करने के लिए एक बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान जम्मू-कश्मीर पुलिस क्रालगुंड द्वारा जम्मू-कश्मीर आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है।
अधिकारियों का कहना है कि इस संयुक्त प्रयास का उद्देश्य नशीले पौधों की अवैध खेती को खत्म कर क्षेत्र को नशे की बुराई से बचाना है। अभियान के तहत सैकड़ों कनाल भूमि पर फैली भांग की खेती को नष्ट किया गया है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नशे के खिलाफ यह अभियान आने वाले दिनों में भी लगातार जारी रहेगा, ताकि समाज को नशामुक्त बनाया जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
